प्रोटीन से भरे लड्डू खाकर बढ़ाएं अपने मसल्‍स || eat protein rich laddu and gain muscles

आज के समय में हर कोई ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसी मसल्‍स बनाने की चाहत रखता है लेकिन इसके लिए काफी मशक्‍कत भी करनी पड़ती है। वो चाहे जिम में घंटों पसीना बहाना हो या फिर अच्‍छा खानपान। बिना वर्कआउट और अच्‍छी डाइट के मसल्‍स बना पाना नामुमकिन है। जो लोग रोजाना जिम करते हैं उन्‍हें प्रोटीन की जरूरत सबसे ज्‍यादा होती है। ऐसे समय में प्रोटीन का सेवन इसलिए किया जाता है क्‍योंकि यह मसल्‍स को ताकत देता है साथ ही जल्‍दी-जल्‍दी भूख नहीं लगने देता। लेकिन सवाल यह है कि भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिले कैसे ? तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं प्रोटीन का लड्डू, जो स्‍वादिष्‍ठ होने के साथ सेहत का भी ख्‍याल रखेगा। ये लड्डू खुबानी और नारियल से बनाए जाते हैं। इन्‍हें बनाने के बाद करीब 15 दिन तक फ्रिज में सुरक्षित रख सकते हैं। जिम करने के बाद दो लड्डू प्रतिदिन खाने से अपनी मसल्‍स को तेजी से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं प्रोटीन के लड्डू बनाने का तरीका।

प्रोटीन से भरे लड्डू
लड्डू बनाने की सामग्री

15 प्रोटीन के लड्डू बनाने के लिए 30 ग्राम साबुत बादाम, एक बड़ा चम्मच सूरजमुखी के बीज, यह भुना हुआ होना चाहिए। 3 बड़े चम्मच चॉकलेट प्रोटीन पाउडर, छोटे टुकड़ों में कटे हुए 8 खजूर, कटा हुआ 150 ग्राम सूखे खुबानी और दो बड़े चम्मच सूखा नारियल होना जरूरी है। लड्डू तैयार करने में आपको ज्‍यादा समय नही लगेगा। इसे आप 30 से 35 मिनट के अंदर बना सकते हैं।

 
बनाने की विधि
सबसे पहले सूरजमुखी के बीज और बादाम को मिक्‍सर में एक साथ ब्‍लेंड कर उनका पाउडर बना लें। इसके बाद दोबारा मिक्‍सर में सूरजमुखी, प्रोटीन पाउडर, बादाम और खजूर को एक साथ पीस लें। अच्‍छी तरह से पिस जाने के बाद इन्‍हें एक बर्तन में निकाल कर रख लें और अपने हाथों को गीला कर इस मिश्रण से 20 ग्राम के लड्डू बनाएं। उसके बाद इन्‍हें घिसे हुए नारियल के भूरे में लपेट लें। अब आपका प्रोटीन से भरा लड्डू बनकर तैयार है। इसे आप फ्रिज में सुरक्षित रख दें। प्रतिदिन आप दो लड्डू का सेवन करें और फिर देखें इसका कमाल।

No comments

Govt Job Android App Download

Powered by Blogger.