गुटखे से दांत हो गए हैं काले? तो अपनाएं ये 1 मिनट वाला नुस्खा || one minute remedy to get rid of black stains caused by tobacco
- दांतों पर एक काली गंदी सी परत जम जाती है!
- खुलकर हंसना सेहत के लिए जरूरी होता है!
- केमिकल दांतों के जड़ों को कमजोर बना देते हैं।
गुटखे से होने वाले दांतों के कालेपन को दूर करता है ये उपाय
खुलकर हंसना सेहत के लिए कितना जरूरी होता
है शायद यह बात हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन दांतों के गंदे
होने पर हम खुलकर हंस नहीं पाते और दांतों के कालेपन को दूर करने के लिए कई
प्रकार के केमिकल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। यह केमिकल
दांतों के जड़ों को कमजोर बना देते हैं। लेकिन परेशान न हो क्योंकि अगर
गुटखे के सेवन के कारण आपके या आपके किसी जानकारी के दांत काले हो गए हैं
तो बेकिंग सोडा या खाने वाला सोडा और नींबू की मदद से आप अपने दांतों को
साफ कर सकते हैं। नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण मौजूद होते है और 1
मिनट में होने वाला यह आसान घरेलू उपाय दांतों को आसानी से साफ करता है।
आइए जानें इसे कैसे बनाया या इस्तेमाल किया जा सकता है।
सामग्री
- बेकिंग सोडा - थोड़ा सा
- नींबू - आधा कटा नींबू
- नारियल पानी- थोड़ा सा
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने दांतों में ब्रश करना है।
- फिर थोड़ा सा बेकिंग सोडा (खाने वाला सोडा भी कहलाता है) अपने हाथों में लेना हैं।
- सोडे को हाथों में लेने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- फिर आधे चम्मच से भी कम बेकिंग सोडे को लेकर उसमें दो से चार बूंद नींबू सोडा मिलाना है।
- अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- फिर इसे पेस्ट से अपने दांतों की अच्छे से मसाज कर लें।
- मसाज करने के तुरंत बाद अपने दांतों को नारियल पानी से धो लें।
- इस 1 मिनट के उपाय को करने से कुछ ही दिनों में आपके दांतों का कालापन दूर हो जाऐगा।
अन्य उपाय
- पानी में नींबू का रस मिलाकर नियमित कुल्ला करने से भी दांतों का कालापन दूर होता है।
- काले दांतों को साफ करने के लिए नीम के दातून से बेहतर विकल्प और कोई हो ही नहीं सकता। नीम में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है जिससे दांत स्वस्थ होने के साथ मजबूत बनते हैं।
- संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखा लें फिर इसका पाउडर बनाकर अपने दांतों को साफ करें दांतों का कालापन दूर होने के साथ दांत मजबूत भी होंगे।
Post a Comment