ये हैं सबसे खतरनाक सेक्स पॉजिशन || most dangerous sex position

सेक्स संबंध बनाने के दौरान अक्सर पुरुष की दिलचस्पी महिलाओं को ऊपर (वूमन ऑन टॉप) रखने की होती है, लेकिन ऐसा करना पुरुषों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि पुरुषों के जननांग में फ्रैक्‍चर (पेनाइल फ्रैक्चर) के अधिकांश मामले इसी सेक्स पोजिशन के कारण सामने आते हैं।


  • वूमेन ऑन टॉप होती है पुरुषों की पसंदीदा सेक्स पॉजिशन।
  • इस पॉजिशन में होता है पेनाइल फ्रैक्चर का खतरा।
  • कनाडा की एक रिसर्च में हुआ इस बात का खुलासा।
  • वूमेन ऑन टॉप की उलट पॉजिशन है अधिक सुरक्षित।

Couple in Hindi

क्या कहती है रिसर्च

कनाडा के रिसर्च दल के एक लेखक ने लिखा, हमारे रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वूमन ऑन टॉप पोजिशन सबसे खतरनाक सेक्स पोजिशन है, जो पेनाइल फ्रैक्चर का मुख्य कारण बनती है। इस अध्ययन के लिए ब्राजील के शहर कैंपिनास के तीन अस्पतालों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया। इस दौरान उन्होंने 13 साल के टाइम पीरियड में संदिग्ध पेनाइल फ्रैक्चर से पीड़ित लोगों का इंटरव्यू लिया। इनमें से आधे लोगों ने कहा कि पेनिस में दर्द महसूस होने से पहले उन्हें टूटने की आवाज सुनाई दी। जबकि कुछ ने सूजन होने की भी बात कही।
Romance in hindi

क्यों होता है खतरा

लेखक ने कहा कि हमारे रिजल्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वूमेन ऑन टॉप पोजिशन में प्राय: महिला अपने पूरे वजन के साथ गति को नियंत्रित करती है। इस अवधि में गलत दिशा में अचानक प्रवेश के प्रयास के कारण पेनाइल फ्रैक्चर होता है। साथ ही कहा गया कि वहीं इसके उलट इसी पोजिशन में जब गति का नियंत्रण पुरुष के हाथ में होता है, तो पेनाइल फ्रैक्चर की संभावना कम होती है।

यह रिसर्च एक पत्रिका 'यूरोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है।

No comments

Govt Job Android App Download

Powered by Blogger.