ये 4 सीक्रेट टिप्‍स पुरूषों को देंगे स्‍टाइलिश लुक || mens secret tips for stylish look

अगर आप भी स्‍टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट टिप्‍स आपके लिए है, जिसे अपनाकर अपने वर्कप्‍लेस या साथियों के बीच लोगों की ता‍रीफ पा सकते हैं। 

स्‍टाइलिश लुक


स्‍टाइलिश और आकर्षक दिखना हर कोई चाहता है, खासकर अपने वर्कप्‍लेस पर लेकिन सही जानकारी न होने के कारण आप खुद को बाकी लोगों की तरह स्‍टाइलिश लुक नही दे पाते हैं। इससे सामने वाले पर आपका इंप्रेशन भी नही जम पाता है। तो अगर आप भी स्‍टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो ये सीक्रेट टिप्‍स आपके लिए है, जिसे अपनाकर अपने वर्कप्‍लेस या साथियों के बीच लोगों की ता‍रीफ पा सकते हैं। 
स्‍टाइलिश लुक

चेहरे के मुताबिक हो कालर


यदि आपका चेहरा चौड़ा है तो आप पतले कालर वाला शर्ट पहनें, जो आपके चेहरे को लम्बा दर्शाएगा। यदि आपका चेहरा मध्यम या छोटे आकर का है तो आप थोडा बड़े या चौड़े कालर वाला कपडा पहनें, यह बहुत ही क्लासिक स्टाइल है जो टाई बांधने के बाद अच्छा लुक देगा, अगर आपका फेस पतला है तो आप चौड़े कालर वाले शर्ट को पहन सकते हैं जो आपके जबड़े को आकर्षक बनाएगा। 
चेहरे के मुताबिक हो कालर

कपड़े भी हों स्टाइलिश


शर्ट खरीदते समय या सिलवाने के दौरान अपने सोल्डर के साइज़ को जरुर देख लें क्‍यों कि शर्ट या कोट हमेशा सोल्डर से फिट होना चाहिए, आपके शर्ट की स्लीव कलाई से नीचे नही होनी चाहिए। 
कपड़े भी हों स्टाइलिश

हाईट के मुताबिक हो ड्रेस


अगर आपकी लम्बाई कम है तो आप एक बटन वाले शूट को चुन सकते हैं क्यों की इस शूट में आपका शर्ट ज्यादा दिखाई देगा और आप लम्बे दिखाई देंगे। यदि आपकी लम्बाई औसत है तो आप दो बटन वाले शूट को पहन सकते हैं। इसमें काफी अच्छे दिखेंगे। वहीं अगर आप थोड़े लम्बे हैं तो तीन बटन वाले शूट आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे। 
हाईट के मुताबिक हो ड्रेस

जुते को ड्राई रखें


सबसे पहले अपने जुते को साफ कपड़े से पोछें, क्यों कि नमी चमड़े को खराब कर देती है, उसे हमेशा अख़बार में लपेट कर रखें ताकि वह ड्राई बना रहे। चमड़े को अच्छे से पॉलिश कर के रखें।

No comments

Govt Job Android App Download

Powered by Blogger.