घाव के
निशान का हमारी मानसिकता पर भी बुरा असर पड़ता है। जो भी इस समस्या का
सामना करता है वो इन निशानों से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है। निशान
को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट, सर्जरी आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन अगर आप घर पर ही इन निशानों को हटाने के लिए कुछ उपचार करना चाहते
हैं तो आप कुछ प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं। निशान को हटाने की विधि इस
बात पर निर्भर करती है कि निशान कितना गहरा है। चाकू से कटने के निशान की
तुलना में आग से जलने के निशान को हटाने के लिए कहीं बेहतर ट्रीटमेंट की
जरूरत होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप
घरेलू चीजों के जरिए निशान से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए नींबू का
इस्तेमाल करें। नींबू सबसे प्रभावी नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है। नींबू
का इस्तेमाल कई सारे कास्मेटिक में भी किया जाता है। साथ ही यह घाव के
निशान को भी हटाने में कारगर होता है। नींबू का इस्तेमाल निशान को हल्का
बनाने का एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है। इसके अलावा नींबू डेड स्किन
सेल्स को भी हटाता है और नए स्किन के विकास को बढ़ावा देता है। घाव के
निशान को कम करने के लिए रूई को नींबू के रस में डुबा लें और निशान पर
रगड़ें। एक सप्ताह तक रोज ऐसा करें। आपको अच्छा खासा फर्क नजर आने लगेगा।
टमाटर और आलू भी एक अच्छा नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो निशान को कम करता है
Post a Comment