अनार के छिलकों से करें काली खांसी को छूमंतर || pomegranate is the best remedy for whooping cough

बदलते लाइफस्टाइल और मौसम के चलते अधिकतर लोगों को खांसी होने की शिकायत रहती है। लंबे समय से चली आ रही खांसी यकीनन आपको पूरी तरह से दुखी करती होगी। ऐसे में जितनी जल्दी हो सके आप इससे छुटकारा पाने की सोचते हैं। खांसी सामान्यत जुकाम और फ्लू का साइड इफेक्ट होती है। कई बार एलर्जी के चलते भी खांसी होती है। देखा जाए तो खांसी कई तरह की होती है। आजकल सर्दियों का मौसम है। यानि कि ठंड के कारण होने वाली खांसी सामान्य होती है। ऐसी खांसी डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा या कोई प्रचलित सिरप लेकर सही हो जाती है। कई लोगों को सालों पुरानी खांसी भी होती है। जिसे काली खांसी या सूखी खांसी भी कहते हैं।




ये खांसी बहुत ही भयंकर होती है। काली खांसी में सांस फूलना, गले में बलगम आना, मुंह सूखना और थका हुआ महसूस होना मुख्य लक्षणों में से हैं। ऐसी खांसी वाले लोगों को दैनिक जीवन में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खराब खानपान और रहन-सहन के चलते आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी काली खांसी से पीड़ित हैं। अगर आप या आपकी जानकारी में किसी को ऐसी खांसी है तो आज हम इसके लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जिसे आप फोलो कर इससे जल्द छुटकारा पा सकते हैं।


अनार को खून बनाने और सेहत सुधारने के लिए वरदान कहा गया है। अनार के जूस या साबुत अनार खाने से ना सिर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आता है बल्कि आप अन्य कई बीमारियों से भी बचते हैं। सिर्फ अनार ही नहीं बल्कि अनार के छिलके भी किसी औषधी से कम नहीं है। काली खांसी या सूखी खांसी से पीड़ित लोग यदि अनार के छिलके खाना शुरू करेंगे तो इस बीमारी से बहुत जल्दी छुटकारा मिलेगा। अनार के छिलको का सेवन करने से पहले इन्हें धूप में सुखा लें। सूखने के बाद इनका बारीक मिश्रण बना लें। रोज सुबह शाम एक-एक चम्मच खाने से काफी आरामा मिलता है। आप चाय या गुनगुने पानी में डालकर भी इसका सेवन करते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि अगर इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा तो नुकसान भी नहीं होगा। नियमित अनार के छिलको का सेवन करने से 15 दिन में ही असर दिखना शुरू हो जाता है।

No comments

Govt Job Android App Download

Powered by Blogger.