गर्मियों में मौसम के साथ शरीर
का तापमान बढ़ जाता है। तापमान की इसी मात्रा का नियंत्रित करने के लिए
त्वचा के अंदर मौजूद पसीने के ग्लैंड्स एक्टिव हो जाते हैं और फिर पसीना
निकलना शुरू हो जाता है। पसीना निकलना अच्छी बात है, क्योंकि इससे शरीर को
गर्मी के प्रभाव को बचाया और नमी को बरकरार रखा जाता है। लेकिन बहुत अधिक
मात्रा में पसीना निकलना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। इसलिए इसे
कंट्रोल में करना बहुत जरूरी होता है। पसीने को कंट्रोल करने के लिए आप
बोटॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोटॉक्स के नाम से मशहूर बोटुलिनम
टॉक्सिन टाइप ए का बगल में इस्तेमाल करते हुए पसीने की शिकायत से बच सकते
हैं। यह उसके अतिसक्रिय पसीना ग्रंथि की तंत्रिकाओं पर काम करते हुए उन्हें
शांत करता है, जिससे पसीना आने की स्पीड बहुत हद तक कम हो जाती है। बगल
और चेहरे के ज्यादा पसीने की समस्या को दूर करने के लिए बोटॉक्स के
इंजेक्शन का प्रयोग किया जा सकता है। इससे पसीना निकलने वाले ग्लैंड्स कुछ
समय के लिए ब्लॉक हो जाते हैं और 4-5 महीने में ही आराम मिल जाता है। साथ
ही शरीर से आने वाली बदबू से भी निजात मिलती है। लेकिन पसीने से बचाव के
लिए ऐसे किसी भी तरीके के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Post a Comment